मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में जहाँ एक तरफ कोरोना को लेकर खौफ का आलम है, लॉक डाउन के चलते लोग घर में बैठ कर पीएम मोदी की बातों पर अमल कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद पुलिस मसीहा बन कर जन सामान्य की सेवा करने में जुटी है । वैसे तो 112 नंबर पर कॉल करने से आम दिनों में सिर्फ पुलिस सेवा ही मिलती है लेकिन अब 112 नंबर पर कॉल करने से भूखे को रोटी और मरीजों को अस्पातल तक की सुविधा भी पुलिस प्रदान कर रही है ।
(Photo - : लॉक डाउन में जनसेवा करती मुरादाबाद पुलिस)
लॉक डाउन के बाद सडकों पर मजदूर पलायन गतिविधियां निरंतर जारी है हालाँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसों की उपलब्धता की जरुर बात की है लेकिन बसों के अंदर सोशल दूरी एक चुनौती पूर्ण मुद्दा होगा । लॉक डाउन को लेकर प्रशासन अलर्ट है और ध्यान दिया जा रहा है कि जन सामान्य को किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी ना हो । बिलारी तहसील स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक सेवा वस्तु की उपलब्धता को लेकर एक नोटिस जारी कर दिया है जिसमें वार्ड वार हॉकर के नंबर जारी कर डोर स्टेप डिलिवरी की बात कही गई है ।