केंद्र सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर से निपटने के लिए नागरिक उड्डयन और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों को वित्तीय पैकेज देने पर काम कर रही है।
(Photo - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण)
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर आए संकट को दूर करने के लिए वित्तमंत्री के नेतृत्व में कोविड 19 टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ा है।
मध्य वर्ग, निम्न मध्य वर्ग और गरीबों पर इसका बेहद प्रतिकूल असर पड़ा है। इससे निपटने के लिए इस टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स कोरोना वायरस की वजह से निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर का अध्ययन कर रही है। जो सभी स्टेक होल्डर्स से बात कर समय समय पर जरूरी कदम उठाएगा।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री नितिन गडकरी, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ शुक्रवार को एक पैकेज पर काम करने की स्थिति के आकलन के लिए बैठक करेंगी।