लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ऐसे कर रही रोजमर्रा के काम

     कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए पूरी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकारी से लेकर निजी तक अधिकतर कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी रोजमर्रा के अपने चार कार्यों के विकल्प ढूंढ लिए हैं। 



1. मॉर्निंग डायरी - इसमें विभिन्न थानों की पूरे 24 घंटे की क्राइम ब्रांच लिस्ट होती है, जिसमें कॉल से लेकर एफआईआर दर्ज होने का विवरण और गिरफ्तारी से लेकर पुलिस की अन्य कार्रवाई का विवरण होता है। इसे सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा जाता था। अब पुलिस यह जानकारी व्हाट्सएप और ई-मेल पर भेज रही है।


2- थाने की ब्रीफिंग - थाने के सभी कर्मियों को एक साथ खड़ा करके एसएचओ रोजमर्रा की ब्रीफिंग करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस व्यवस्था का स्वरूप बदल दिया गया है। थाने में एकत्र होकर ब्रीफिंग करने की बजाए अब कॉफ्रेंस कॉल और थाने स्तर पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में एसएचओ निर्देश दे रहे हैं।


3- सूचना डिस्पैच - पुलिस मुख्यालय से जारी होने वाले निर्देशों को पहले पुलिसकर्मी सभी यूनिटों में डिस्पैच करने के लिए जाते थे या फिर डाक और कोरियर के जरिये भेजा जाता था। उसकी जगह अब पुराने आदेश को विभिन्न यूनिटों में नोट कराने, वायरलेस सेट पर प्रसारित करने और उसे यूनिट प्रमुखों को व्हाट्सएप के जरिये भेजा रहा है।


4- ऑनलाइन शिकायत - पीड़ितों को फोन के जरिये और ई-मेल पर अपनी शिकायत भेजने का आग्रह किया जा रहा है, ताकि लोगों को थाने में आने से रोका जा सके। वहीं जो शिकायत ई-मेल नहीं कर पाने की स्थिति में हैं, उन्हें थाने आने पर साफ-सफाई के बाद ही रिसेप्शन पर एक मीटर की दूरी पर बैठाकर शिकायत ली जा रही है।