महिलाएं ही हैं इन चेहरों की गृहमंत्री, फाइनेंशियल गुरु और बुलेट प्रूफ जैकेट

                                                             महिला दिवस विशेष



  • तीन सशक्त पुरुषाें जाे मानते हैं कि उनकी जिंदगी की धुरी उनकी मां, पत्नी और बहन हैं, वे प्रेरणा बनकर उनकी जिंदगी संतुलित रखती हैं



     महिला दिवस पर सबने हमेशा महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए उठाए गए मुद्दाें के बारे में पढ़ा-सुना हाेगा। आज पढ़िए तीन सशक्त पुरुषाें की बात जाे मानते हैं कि उनकी जिंदगी की धुरी उनकी मां, पत्नी और बहन हैं जाे कभी फाइनेंशियल एडवाइजर, कभी ट्रेनर, कभी हिम्मत ताे कभी प्रेरणा बनकर उनकी जिंदगी संतुलित रखती हैं ।


   राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जाेशी, एडमैन पीयूष पांडे और सांसद राज्यवर्धन राठाैड़ मानते हैं कि मेरी पत्नी मेरी फाइनेंशियल एडवाइजर है। मेरी बहन ने मुझे पाॅप म्यूजिक के बारे में सबसे पहले बताया। मैं अपनी मां से पंजा लड़ाता हूं ताे हार जाता हूं। मेरी वाइफ की मैथ्स मुझसे स्ट्रांग है। मुझे लगता है कि मेरी बहन हाईवे पर मुझसे ज्यादा सुरक्षित गाड़ी चलाती है इसलिए ड्राइविंग सीट पर वही बैठती है...। यह आज और आने वाले कल का सच है। एक दिन नहीं बल्कि हर दिन महिलाओं की सहभागिता काे स्वीकारने का वक्त।


पत्नी हाेम मिनिस्टर, रिलेशनशिप मैनेजर - पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार से विधायक विधानसभा अध्यजक्ष सीपी जोशी ने कहा, '' मेरी सफलता में मेरी पत्नी डाॅ. हेमलता जोशी का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। मल्टीटास्क मास्टर बनकर उन्होंने  कदम-कदम पर सहयोग किया। उन्हाेंने हाेम मिनिस्ट्री संभालने के साथ रिलेशनशिप मैनेजमेंट का पूरा जिम्मा उठाकर मुझे राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए पूरी छूट दी। जबकि वह खुद प्रोफेसर पद से रिटायर हाे चुकी हैं। उनके योगदान के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मां के संस्काराें काे पत्नी ने निखारने का काम किया। ''


मेरी सृजनकर्ता हैं -मां, बहनें और पत्नी... प्रख्यात एड गुरु, स्क्रिप्ट राइटर, पद्मश्री, कला जगत में मशहूर एडमैन पीयूष पांडे मानते हैं कि, '' कला-संस्कृति के पेड़ की छांव में हुई परवरिश ने मुझे खूबसूरत माहाैल दिया, जहां कल्पनाएं जड़ नहीं हाे सकती थीं। इसकी वजह रही मेरे परिवार की वाे सभी महिलाएं जिनकी वजह से मैं हूं। मेरी साेच, अस्तित्व और शख्सियत के हर हिस्से पर मेरी मां, बहनाें और पत्नी का बहुत गहरा प्रभाव है। क्रिएटिव इंडस्ट्री में हूं लेकिन मेरी क्रिएटर्स ताे वाे ही हैं। मेरे इर्द-गिर्द मोगरे और साैंधी मिट्टी की ख़ुशबू हैं। उन्हाेंने मुझे इमाेशनल डायमेंशन दी है जिससे मैं उनका नजरिया देख सकता हूं।''


मेरी वाइफ मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट - सांसद, ओलंपियन शूटर राज्यवर्धन राठाैड़ ने कहा कि, '' मेरी सबसे बड़ी इमाेशनल सपाेर्ट है वाइफ गायत्री। जब शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए जी ताेड़ मेहनत कर रहा था ताे मेरे शेड्यूल, ट्रेवल अाैर प्रेक्टिस सबमें वह मेरे साथ खड़ी थी। उन्हाेंने मुश्किलाें  और चुनाैतियाें में सपाेर्ट सिस्टम बनकर संभाला जिसकी वजह से मैं बहुत आसानी से उनका सामना कर पाया। उनके बिना जिंदगी का वाे दाैर और यह राजनीतिक बागडाेर संभल जाएगा, यह विचार भी कल्पना से परे है। गायत्री ही मेरे लिए महिलाओं का सबसे सशक्त रूप है। ''