मुरादाबाद की छात्रा को हुई कोरोना की पुष्टि 
                                                  मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य

 

     मुरादाबाद जिले में कोरोना वायरस पहला पॉजिटिव केस  सामने आया है । 19 साल की इस छात्रा की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, इस छात्रा के 2 दिन पहले ही टेस्ट अलीगढ़ भेजे गए थे जहाँ से कोरोना वायरस के सकरात्मक होने की पुष्टि हैं  यह छात्रा फ्रांस में रहकर पढ़ाई कर रही थी और 5 दिन पहले फ्रांस से भारत आई थी, यह छात्रा मुरादाबाद के मूढापांडे क्षेत्र की रहने वाली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम सी गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की है ।

(फोटो - पुलिस चिकित्सालय का निरिक्षण करते अधिकारीगण )

 


 

     समाचार लिखे जाने तक इस छात्रा को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट की जा चूका था और लगतार इस पर डॉक्टरों की टीम कड़ी निगरानी के साथ उपचार कर रही है ।

 

   उधर दूसरी तरफ आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं  जिलाधिकारी जनपद मुरादाबाद द्वारा #Covid_19 के दृष्टिगत केन्द्रिय पुलिस चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के सम्बंध में संबंधित  लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही व्यपार मंडल से जुड़े प्रतिनिधियों ने टाउन हाल पर आम जनता को मास्क भी बांटा ।