नेहा कक्कड़ ने उसी शहर में खरीदा खूबसूरत बंगला - जहां एक कमरे में रहता था पूरा परिवार

     नेहा कक्कड़ ने अपने खूबसूरत बंगले की तस्वीरें फैन्स के बीच शेयर की है. साथ-साथ उन्होंने अपने पुराने घर की फोटो भी शेयर की है



  • नेहा कक्कड़ ने खरीदा शानदार बंगला

  • शेयर की बंगले की तस्वीरें

  • खूब वायरल हो रही है फोटो 



     बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उन्होंने एक ऐसी जानकारी दी है कि जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश में एक बहुत ही शानदार बंगला खरीदा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. ऋषिकेश बंगले की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने एक इंस्पिरेशनल स्टोरी भी बताई है. नेहा कक्कड़ के बंगले की तस्वीरों को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


   नेहा कक्कड़ अपने बंगले की तस्वीरें शेयर करने के साथ पुराने घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा: "यह बंगला हमने ऋषिकेश में खरीदा है और इसके आगे मेरे पुराने घर की तस्वीर है, जहां मैं पैदा हुई और हमारा पूरा परिवार एक कमरे में रहता था. इस कमरे में मम्मी ने टेबल था रखा था, जो हमारा किचन था. और ये कमरा भी हमारा नहीं था बल्कि किराये पर था. अब मैं उसी शहर में अपना बंगला देखती हूं तो इमोशनल हो जाती हूं." नेहा कक्कड़ ने इस तरह अपनी  इंस्पिरेशनल स्टोरी फैन्स से साझा की है.