राहुल गांधी फिर आंकड़ों में उलझे - लोकसभा में पूछा 50 डिफॉल्टर्स का नाम, 500 बाहर निकलते ही

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने ही आंकड़ों में उलझ गए

  • सदन में उन्होंने 50 डिफॉल्टर्स के नाम पूछे और बाहर 500 नाम मांगे

  • कथित राफेल घोटाले को लेकर उन्होंने हर बार अलग आंकड़े दिए थे

  • राहुल के आंकड़ों को लेकर बीजेपी के नेता अक्सर उन पर तंज कसते हैं


 


    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बैंक लूट का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने सरकार से 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का नाम पूछा। हालांकि, एक बार फिर वह आंकड़ों के जाल में उलझ गए। लोकसभा में 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का नाम पूछने के बाद संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने एक नहीं कई बार कहा कि उन्होंने '500' डिफॉल्टर्स का नाम पूछा है। इससे पहले कथित राफेल घोटाले को लेकर उन्होंने बार-बार अलग आंकड़े दिए थे। कई बार बीजेपी इसको लेकर उनपर तंज कसती है।


सदन में राहुल ने पूछे 50 नाम - राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, 'भारतीय इकॉनमी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है। बैंक फेल हो रहे हैं, और मौजूदा वैश्विक हालात में और भी बैंक डूब सकते हैं। इसका मुख्य कारण है, बैंकों से पैसों की चोरी। मैंने पूछा था कि टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स हिंदुस्तान में कौन हैं? मुझे जवाब नहीं दिया गया। मुझे घुमा-फिराकर जवाब दिया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको पकड़कर लाऊंगा, मैंने प्रधानमंत्री जी से पूछा कि वे 50 लोग कौन हैं?'