देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने लोगों से पेमेंट के लिए नोट के बदले डिजिटल जरिया अपनाने का सुझाव दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि सामानों या सेवाओं की खरीद, बिल के पेमेंट तथा फंड ट्रांसफर के लिए NEFT, IMPS, UPI and BBPS जैसे कई विकल्प चौबीसों घंटे उपलब्ध हैं।
- आरबीआई का लोगों को पेमेंट के लिए डिजिटल जरिया अपनाने का सुझाव
- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डिजिटल मोड के इस्तेमाल का सुझाव
- आरबीआई ने कहा है कि लोगों को पैसे निकालने या भेजने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह से बचना चाहिए
- (Photo - रिज़र्व बैंक गवर्नर - प्रतीकात्मक कार्ड)
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में तेजी से अपने पांव पसार रहा है। भारत में इसस संक्रमित लोगों की संख्या 114 पहुंच गई है और विभिन्न शहरों से इसके मामलों का सामने आना जारी है। दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं।
देशभर के कई राज्यों में भीड़भाड़ वाले जगहों, जैसे स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्विमिंग पुल, जिम, सिनेमाघरों, को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।