साड़ी में कुछ इस तरह खूबसूरत दिखीं तमन्ना भाटिया कि हर तस्वीर बन गई मास्टरपीस

     ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें उनका लुक कुछ ऐसा दिखाई दे रहा है कि फैन्स बार-बार इस हसीना की तारीफ करने को मजबूर हो रहे हैं।



     तमन्ना भाटिया की सुंदरता के तो कई दीवाने हैं, लेकिन इस बाला ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उन्हें देख तो वे लोग भी इस ऐक्ट्रेस के फैन हो जाएंगे जो इससे पहले इन्हें जानते भी न हों। लेटेस्ट फोटोशूट में तमन्ना वैसे तो साड़ी पहनी दिख रही हैं लेकिन इनमें उनका लुक कुछ ज्यादा ही गॉरजस नजर आ रहा है।

   तमन्ना के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर इन फोटोज में देखा जा सकता कि कैसे साड़ी को मॉर्डन ट्विस्ट देने की कोशिश की गई है। तस्वीरों में शिमरी, शिफॉन, सीक्वंस वाली साड़ियों को ब्लाउज की जगह जैकेट, ब्लेजर, हुडी जैसे कपड़ों के साथ मैच किया गया है। एक लुक के लिए साड़ी को स्कर्ट की तरह भी ड्रेप किया गया, तो वहीं एक तस्वीर में तमन्ना पल्ले को दुपट्टे की तरह हाथ में थामी नजर आईं।


   इन लुक्स को और भी ज्यादा खास तमन्ना का मेकअप बना रहा था। उनके फाउंडेशन बेस को न्यूड टोन रखते हुए लिप्स को लाइट ग्लॉसी लुक दिया गया था। इस मेकअप की हाईलाइट तमन्ना का आईज थीं, जिन पर बोल्ड ब्लू ऐंड ब्लैक आईशैडो का यूज करते हुए उन्हें स्मोकी लुक दिया गया था। साथ ही में आईलाइनर और काजल का भी इस्तेमाल किया गया था।


   तमन्ना की सभी फोटोज में सिर्फ साड़ी के फ्यूजन लुक पर ही ज्यादा फोकस किया गया था। इसी मोटिव से उनकी जूलरी को मिनिमम रखा गया। फोटोशूट के ऐसे कई फोटोज हैं जिनमें वह बिना किसी जूलरी के भी कमाल की नजर आ रही हैं।