- विदेश में कोरोन वायरस से अब तक 276 भारतीय संक्रमित, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- ईरान में सबसे ज्यादा 255 भारतीय कोरोना से संक्रमित: विदेश मंत्रालय
- विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में दी लिखित जानकारी
- हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में 1-1 केस आए हैं सामने
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। ईरान में जानलेवा वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। यहां 147 और लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ ईरान में कोरोना की वजह से मृतकों का आंकड़ा 1,135 तक पहुंच चुका है। विदेश में रह रहे भारतीयों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा मामले ईरान में ही सामने आए हैं। विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि विदेश में 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 255 भारतीय ईरान में ही संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। साफ है कि देश से ज्यादा विदेश में मौजूद भारतीय कोरोना से प्रभावित हुए हैं।
ईरान के बाद यूएई में 12 भारतीयों को संक्रमण
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है। उन्होंने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विदेश में इस समय 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ईरान में सबसे ज्यादा 255 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 12, इटली में 5, हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय इस गंभीर वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को ईरान से 53 भारतीयों का चौथा दल भारत लौटा और इसके साथ ही कोरोना वायरस से प्रभावित इस देश से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 389 हो गई है।