जम्मू-कश्मीर में नया कानून
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए नया डोमिसाइल कानून लागू कर दिया है। अब तक जम्मू कश्मीर में डोमिसाइल का कोई प्रावधान नहीं था। इसके संविधान की धारा 35 ए के तहत नागरिकों को परिभाषित किया जाता था। सिविल सर्विसेज (डिसेंट्रियलाइजेशन एंड रिक्रूटमेंट) के तहत 15 साल से कश्मीर में रहने वाले यहां के डोमिसाइल निवासी माने जाएंगे। नए कानून के मुताबिक, यूटी में सात साल तक पढ़ने वाले और 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी डोमिसाइल माने जाएंगे।
डोमिसाइल एक ऐसा दर्जा है जो किसी भी राज्य में लोगों को कानूनी तौर पर स्थाई निवासी बनाता है। अगर कोई व्यक्ति किसी राज्य से बाहर चला जाए लेकिन स्थाई तौर पर दूसरे जगह बसने की इच्छा नहीं रखता हो और अपने राज्य से जुड़ा हो तो भी वह डोमिसाइल निवासी माना जाएगा।
कानून में दूसरे राज्यों के लोगों को भी डोमिसाइल का दर्जा देने का प्रावधान
केंद्र सरकार के नए कानून के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश के राहत और पुनर्वास आयुक्त द्वारा पंजीकृत किए गए दूसरे राज्यों के लोग भी डोमिसाइल नागरिक माने जाएंगे। जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार के विभागों ,पीएसयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और केंद्र से मान्यता प्राप्त शोध संस्थानों में 10 साल तक सेवा देने वाले अधिकारी और उनके बच्चे भी इसके हकदार होंगे। अगर ऐसे बच्चे अपनी नौकरी, व्यापार या पेशेवर कारणों से जम्मू-कश्मीर से बाहर है और उनके माता-पिता कानून के किसी एक मापदंड को पूरा करते है तो भी वे डोमिसाइल माने जाएंगे।