कोरोना से लड़ने का जज्बा
काेराेना संक्रमण से बचाव काे लेकर मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन से बार-बार प्राेटेक्शन किट की मांग करने के बाद भी जब व्यवस्था नहीं हुई ताे एक डाॅक्टर ने कार के कवर से ही खुद और अपने पति के लिए किट तैयार करा लिया। स्त्री एवं प्रसव राेग विभाग में कार्यरत डाॅ. गीता रानी ने बुधवार काे कार के कवर से तैयार किट पहनकर ही इमरजेंसी ड्यूटी कीं। इस दाैरान उन्हाेंने एक महिला की सर्जरी भी की।
(Photo - खुद से तैयार की सेफ्टी किट पहने मेडिकल कॉलेज की गायनी डॉक्टर गीता रानी)
उन्हाेंने बताया कि बरारी के एक साैकत नाम के टेलर मास्टर काे हमने माेबाइल में यू-ट्यूब से वीडियाे दिखाकर अपने साइज का किट तैयार करा लिया। यह किट पूरी तरह काेराेना से बचाव में सेफ है, इसे बार-बार यूज वाॅश करने के बाद किया जा सकता है। उन्हाेंने भारत सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार काे भी इमेल भेज कर कहा है कि प्राेटेक्शन किट के साथ ही सभी लाेग अगर अपने-अपने घराें से एक-एक छाता लेकर बाहर निकलें ताे तीन फीट की दूरी स्वत: हाे जाएगी।
इससे बेहतर साेशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण पेश हाे ही नहीं सकता है। एक छाता का डायमीटर तीन फीट हाेता है, एेसे में अगर काेई छाता लेकर नहीं भी आए ताे उसके सामने तेजी से उसे घुमाने से सामने वाला पीछे हट जाएगा और साेशल डिस्टेंसिंग हाे जाएगा। वहीं गायनी में तैनात डाॅ. राेमा यादव ने भी लाेगाें से अपील की है कि वे लाेग साेशल डिस्टेंसिंग का पालन छाता लेकर कर सकते हैं।