कोरोन वायारस को फैलने से रोकने की चुनौती का सामना कर रहे अधिकारी लोगों की अजीब और गैरजरूरी वस्तुओं की मांग से परेशान हैं। दिल्ली में बनाए गए कई कंटेनमेंट जोन और क्वारंटाइन सेंटर के लोग अधिकारियों से चिकन बिरयानी, मटन, पिज्जा, मिठाई, गर्म समोसा जैसी चीजों की मांग करते हैं।
कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और सरकार जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी करा रही है। किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद प्रशासन की ओर से एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जाता है, जिसमें लोग जरूरी वस्तुओं की मांग करते हैं तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उन वस्तुओं को घर पहुंचाना सुनिश्चित करते हैं।
क्या-क्या मांग रहे हैं लोग - नरेला में दिल्ली सरकार की ओर से संचालित एक क्वारंटाइन सेंटर में तैनात अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि कई लोग चिकन बिरयानी और मटन की मांग करते हैं। दक्षिणी दिल्ली में जहां 9 कंटेनमेंट जोन हैं, एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने पिज्जा, गर्म समोसे आदि की मांग की है। पूर्वी दिल्ली के कुछ कंटेनमेंट जोन में अधिकारियों ने कहा कि उनके पास मिठाई की डिमांड आई है।
इस तरह की डिमांड नहीं की जा रही पूरी - एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हम इस तरह की मांग पूरी नहीं करते हैं। ऐसे समय में जब इलाके सील किए जा चुके हैं और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। हमारी ड्यूटी लोगों तक जरूरी वस्तुओं जैसे सब्जी, पानी और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हमने अपने फील्ड ऑफिसर्स से कहा है कि गैर-जरूरी मांगों पर ध्यान ना दें।'
दिल्ली में 71 कंटेनमेंट जोन - कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 76 कंटेनमेंट जो चिन्हित किए हैं। दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या 1893 तक पहुंच चुकी है। 43 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 24 की उम्र 60 साल से अधिक थी।