एक्टिंग के बाद अब फिल्में प्रोड्यूस करेंगी सोनम कपूर - आनंद आहूजा के साथ मिलकर करेंगी प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत

     बॉलीवुड एक्ट्रेस  सोनम कपूर इन दिनों अपने पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सोनम और आनंद जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत अगले साल 2021 में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम अपनी बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन हाउस में भी पार्टनर हैं। इसके साथ ही वो पति आनंद के साथ फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू करेंगी।



 कोविड-19 महामारी को देखते हुए लंदन से लौटने के बाद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने खुद को सबसे अलग-थलग रखा है। पिछले हफ्ते वायरल हुए एक वीडियो में सोनम सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपनी सास प्रिया आहूजा से पहले माले की खिड़की से बात करती हुई नजर आ रही थीं। फिल्मों की बात करें तो सोनम बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।