दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच तनाव पैदा हो गया. शुक्रवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. उसके बाद गुस्से में निवासियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों कहना था कि उनके शव को उन्हें सौंप दिया जाए, जबकि पुलिस ने उन्हें बताया कि दोनों विदेशी आतंकवादी हैं और प्रोटोकॉल के अनुसार, इन आतंकवादियों के शव को डीएनए टेस्ट के लिए दिए जाने की जरूरत है. बाद में शवों को दफनाने के लिए बारामूला लाया गया, जहां स्थानीय लोग उन्हें दफनाने के लिए शवों को सौंपने की अपील कर रहे थे.
कश्मीर में शोपियां के दाइरो कीगाम इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.