कुलगाम एनकाउंटर में मारा गया आतंकवादी कश्मीर पुलिस के एएसआई का बेटा था, एमटेक की पढ़ाई कर रहा था

      जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। सुरक्षा बलों ने सोमवार को बताया कि इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया। उसके पास से कई सिम, पिस्टल और ग्रेनेड मिला है। मुठभेड़ में घायल तीन आतंकवादी भाग गए। कुलगाम पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि आतंकवादी पुलिस अधिकारी का अपहरण कर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।



     सुरक्षा बलों ने रविवार को एक पेट्रोलिंग पार्टी भेजी थी। इस टुकड़ी पर चेहलान और अस्थाल गांव के बीच 4 से 6 आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में कई आतंकियों को गोली लगी थी। अंधेरा होने की वजह से सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक आतंकवादी की बॉडी मिली। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई का बेटा था और पंजाब में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। 


जम्मू-कश्मीर में इस साल 50 आतंकी मारे गए - जम्मू-कश्मीर में इस साल आतंकियों के एनकाउंटर के काफी मामले सामने आए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एक जनवरी से अब तक 50 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें 23 आतंकवादी 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद मारे गए। सुरक्षा एजेंसियों ने सेना को जानकारी दी है कि पाकिस्तान की तरफ से बड़ी घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।