लॉकडाउन में सोनाक्षी कर रहीं शूटिंग - इस खबर के बाद बेटी के बचाव में आए शत्रुघ्न

      बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बचाव के लिए सामने आए हैं. इस बार वह फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के विरुद्ध बयान देते नजर आए. विवेक ने एक तस्वीर साझा की थी जिसकी बिनाह पर उन्होंने दावा किया था कि सोनाक्षी सिन्हा लॉकडाउन के दौरान अपने घर से बाहर निकली हैं. तस्वीर को कुछ जगहों पर प्रकाशित भी किया गया जिसके बाद शत्रुघ्न ने सफाई देते हुए कहा कि सोनाक्षी तब से घर पर हैं जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है.



      शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया, "कहां शूटिंग? कौन सी शूटिंग? सोनाक्षी तब से हमारे साथ है जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है. हम लोगों के घर में कोई पागल नहीं है. कोई भी घर से बाहर नहीं निकलने वाला है खास तौर से तब जब हमारे रियल एक्शन हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत समझदारी पूर्ण फैसला लेते हुए सभी से घरों में रहने के लिए कहा है."


   शत्रुघ्न ने बात को मजाक में उड़ाते हुए कहा कि अगर उसे शूटिंग करते हुए देखा भी गया है तो वो जरूर सोनाक्षी की डुप्लिकेट रही होगी. कहा जाता है कि दुनिया में कहीं ना कहीं हमारा हूबहू डुप्लिकेट जरूर रहा होगा. मुझे ऐसा लगता है कि सोनाक्षी की डुप्लिकेट यहीं मुंबई में कहीं रहती हैं. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि ऐसे हालात में कौन शूटिंग के लिए बाहर निकलता है.


   सोनाक्षी सिन्हा ने विवेक के ट्वीट के कुछ ही देर बाद ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि ये तस्वीर तब ली गई थी जब पिछले साल उन्होंने फराह खान के शो बैकबेंचर्स के लिए शूट किया था. सोनाक्षी ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इंडस्ट्री का हिस्सा होने के नाते ऐसी फर्जी खबरों पर यकीन करनी बजाए उन्हें पता होना चाहिए कि वास्तविकता में क्या हो रहा है. सोनाक्षी ने कहा कि जब से देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है तब से सभी स्टूडियो बंद हैं और कोई भी शूटिंग नहीं कर रहा है.