मेडिकल स्टाफ के लिए बचाएं मास्क, खुद कपड़ों का बना पहनें - अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

     Aमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क बचाए जाने चाहिए और लोगों को कपड़ों का बना मास्क इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने मास्क पहनने का सुझाव दिया है। यह महज सिफारिश है। जरूरी नहीं है कि सभी को मास्क पहनना है। उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मास्क नहीं पहनेंगे। ट्रंप ने कहा कि ऐसा नहीं है कि अगर आप मास्क पहन रहे हैं तो आप सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बाध्य नहीं हैं।



     ट्रंप प्रशासन सभी अमेरिकियों से घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की गुजारिश को लेकर बंटा नजर आ रहा है। व्हाइट हाउस के सलाहकारों और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच बहस के चलते ही मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण के रुकने की सार्वजनिक घोषणा भी नहीं की गई। वहीं, लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क सहित शहरों में स्थानीय अधिकारी विकसित विज्ञान और सार्वजनिक राय के साथ तालमेल बिठाते नजर आ रहे हैं। इन शहरों में लोगों ने अधिकारियों के विचार विमर्श के बाद अपने चेहरे ढंकने शुरू कर दिए हैं।


   कुछ अधिकारियों का कहना है कि सभी को मास्क लागने की सिफारिश से मांग की आपूर्ति पर असर पड़ेगा जो पहले से ही घट रही है। इसके अलावा एक समस्या यह भी है कि लोग मास्क लगाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जर्नल नेचर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेस मास्क पहनने से हवा में मौजूद वायरस के ड्रोपलेट्स को शरीर में प्रवेश करने से रोकने में मदद मिल रही है।