ऊना में तेंदुआ बंगले में घुसा - पालतू कुत्ते को शिकार बनाने की कोशिश फिर छलांग लगा भागा

     कोरोना लॉकडाउन में शहरों में अभूतपूर्व शांति की वजह से जंगली जानवर सड़कों पर घूमने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की तस्वरें आई हैं। अब हिमाचल के ऊना का वीडियो सामने आया है जिसमें एक घर में घुसकर तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करने की कोशिश कर रहा है।


कुछ देर भिड़ने के बाद भागा तेंदुआ - घटना 9 अप्रैल की है। यहां एक सोसायटी के बंगले में रात के समय तेंदुआ घुस आया। बंगले का गेट बंद था ऐसे में माना जा रहा है कि वह गेट के ऊपर से कूदकर आया जिस तरह वह भागता भी है। परिसर में पालतू कुत्ते को उसने शिकार बनाने की कोशिश की। दोनों कुछ देर तक भिड़ते रहे। इस दौरान कुत्ता भी कमजोर नहीं पड़ा। फिर तेंदुआ लंबी छलांग लगाकर बंगले के बंगले के बाहर चला जाता है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई। 


   इससे पहले चंडीगढ़ में तेंदुआ रिहायसी इलाके में घूमता मिला तो हरिद्वार और देहरादून में हिरण और बाहरसिंगा गलियों में टहलते नजर आए थे। 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा है। गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हैं तो लोग घरों के अंदर हैं। ऐसे में यह अभूतपूर्व शांति जानवरों को भी शायद हैरान कर रही है, तभी तो वे इंसानी बस्तियों आकर झांक रहे हैं।