पीएम केयर फंड में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने अपनी बचत से 25 हजार रुपए दान किए

                                      आईटीबीपी जवानों ने भी एक दिन का वेतन दिया


     कोरोनावायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा भी आगे आई हैं। न्यूज एजेंसी ने मंगलवार शाम बताया कि हीराबा ने अपनी बचत से 25 हजार रुपए पीएम केयर फंड में दान दिए हैं। वहीं, इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने भी एक दिन का वेतन दान किया है, जो कि कुल 10 करोड़ 53 लाख 58 हजार 479 रुपए है।



     प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर फंड की स्थापना की थी। अब तक देश के कई उद्योगपति, एक्टर्स-क्रिकेटर्स इसमेें दान कर चुके हैं। इनमें टाटा ग्रुप के 1500 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 500 करोड़ रुपए के अलावा एक्टर अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए भी शामिल है। 


पीएम की अपील पर थाली बजाती नजर आईं थीं  - प्रधानमंत्री मोदी की मां इससे पहले 22 अप्रैल को जनता कर्फ्यू की शाम थाली बजाती भी दिखी थीं। दरअसल, मोदी ने अपील की थी कि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी और मीडिया के लोगों का आभार जताने के लिए आमजन शाम को ताली या थाली बजाएं।