अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने में जुटा किम जोंग उन

     दुनियाभर में छाए कोरोना संकट के बीच नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग ने मिलिट्री के साथ बैठक कर देश की परमाणु युद्ध क्षमता बढ़ाने की नीतियों पर चर्चा की. ये जानकारी नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने दी. रिपोर्ट में परमाणु क्षमता बढ़ाने के लिए कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई लेकिन ये कहा गया कि मीटिंग में काफी अहम उपाय उठाए गए जिनमें खासतौर पर कोरियन पीपल्स आर्मी के तोपखाने की मारक क्षमता बढ़ाने पर विचार किया गया.



     केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में परमाणु युद्ध के दौरान बचाव के लिए नॉर्थ कोरिया की क्षमता बढ़ाने के लिए नई नीतियों पर मंथन किया गया. सेंट्रल मिलिट्री कमिशन की मीटिंग के दौरान इस बात पर भी जोर दिया गया कि देश के सशस्त्र बल को हाई अलर्ट ऑपरेशन के लिए तैयार रखा जाए और साथ ही आर्मी को ताकतवर बनाने की प्रकिया भी जारी रहे.


     नॉर्थ कोरिया की हर गतिविधि पर नजर रखने वाली दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योन्हाप के मुताबिक, इस मीटिंग की तारीख का तो पता नहीं है लेकिन अगर ये मीटिंग पिछले कई दिनों में हुई है तो इस दौरान किम जोंग उन करीब तीन हफ्तों में पहली बार लोगों के सामने आए हैं.