डेट आने के बावजूद सीबीएसई 12वीं के छात्र टेंशन में

                                                      CBSE 12th Exams 2020


     सीबीएसई परीक्षा तिथियों के घोषित होने के बावजूद 12वीं के हजारों स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें अभी भी कायम हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भले ही 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच सीबीएसई परीक्षाएं घोषित कर दी हों लेकिन अभी भी बहुत से छात्रों के जहन में कई सवाल हैं। इन छात्रों के मुताबिक अभी भी एग्जाम डेटशीट , एंट्रेंस एग्जाम , यूनिवर्सिटी व कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया को लेकर कई तरह की अनिश्चितताएं बरकरार हैं। कोरोना संकट व लॉकडाउन से उनकी भविष्य की योजनाओं में धुंधलापन आ गया है। 



     17 साल की प्रत्यूषा झा सुबह उठते ही अखबार में और गूगल पर पेंडिंग एग्जाम से जुड़ी खबरें टटोलने लगती है। इसी तरह की चिंता बिपिन कुमार की भी है जिनका कहना है कि 1-15 जुलाई वाली घोषणा से सभी चीजें स्पष्ट नहीं हुई हैं। ज्यादातर प्रश्नों का उत्तर अभी नहीं मिला है। 


    प्रत्यूषा ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'मैं रोजाना परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी खबरें सर्च कर रही हूं। मेरा दुर्भाग्य है कि यह सब अभी होना था जब मैं कॉलेज की ओर बढ़ रही हूं। मेरे इस वर्ष लिए गए फैसले पर मेरा पूरा भविष्य टिका हुआ है। मैं नहीं चाहती कि इस संकट की स्थिति से मेरा पूरा भविष्य प्रभावित हो।


     बिपिन कुमार ने कहा, 'अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है। डेटशीट नहीं आई है। कई तरह के सवाल दिमाग में घूम रहे हैं जैसे अब परीक्षा के नियम क्या होंगे, हम एग्जाम सेंटर कैसे पहुंचेंगे, क्या प्रोटोकॉल होगा, परीक्षा केंद्र में कैसे बैठेंगे। मैं और मेरे दोस्त इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए स्कूल टीचर और सीबीएसई हेल्पलाइन में कॉल कर रहे हैं।'