सोमवार से पूरे देश में घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो रही है. हालांकि कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसका विरोध किया है. इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विरोध करने के अपने-अपने तर्क हैं. ऐसे में इन राज्यों में लोगों को अभी हवाई सेवा शुरू होने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
इन राज्यों में नहीं शुरू होगी विमान सेवाएं - फिलहाल महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकेगी. इन राज्यों के हवाई सेवा को शुरू न करने की सूचना केंद्र के पास भेज दी है. पश्चिम बंगाल ने चक्रवाती तूफान अम्फान को सबसे बड़ा कारण बताते हुए हवाई सेवा को शुरू करने से इंकार कर दिया है.