मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव की सँख्या हुई 109, अब तक 5 मरीजों की मौत
                                                       मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य

 

     उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में अब तक 109 मरीज  कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें 5 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 43 कोरोना पॉज़िटिव मरीज की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ठीक हो कर घर वापिस जा चुकें हैं ।

 

(Photo -  एसएसपी मुरादाबाद के आदेशानुसार लॉक डाउन में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मोटर साइकिल द्वारा गस्त की गयी)

 


 

     वही वरवलान ,नवाबपुरा, गलशहीद और मकबरा जैसे कोरोना हॉट स्पॉट अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं । शेल्टर होम में एक माह से रह रहे मजदूरोँ को उत्तराखंड भेजने की व्यवस्था शुरू हो चुकी है जिसमें ४ मजदूरोँ को उनके घर रोडवेज बस द्वारा भिजवाया गया ।

     उत्तर प्रदेश में शासन द्वारा 2019 बैंच के प्रशिक्षु एसडीएम को जिले में नई तैनाती दी गई है जिसमें जगमोहन गुप्ता मुरादाबाद का एसडीएम बनाया गया है । शनिवार को एसएसपी, मुरादाबाद ने जावानों के साथ कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए फ्लैग मार्च किया जिसमें स्पष्ट संदेश था कि लॉक डाउन का शक्ति से पालन किया जाए और जरुरी कार्य के लिए मास्क पहन कर ही बाहर निकला जाए व अपने एंड्राइड मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प को अवश्य इंस्टाल किया जाये ।