नेपाल के साथ हमारा रोटी और बेटी का संबंध - वी के सिंह

      मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित 1 खास कार्यक्रम e-एजेंडा में पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने शिरकत की. उन्होंने नेपाल और चीन के साथ चल रहे हाल के मुद्दे पर भी चर्चा की. नेपाल के साथ जारी तनाव को लेकर वीके सिंह ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा रोटी और बेटी का संबंध है. नेपाल के साथ हमारा सांस्कृतिक संबंध भी है. इसके साथ ही नेपाल के साथ हमारा धर्म का संबंध भी है. राजनीति से जो कुछ भी प्रेरित वहां हो रहा है, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.



     वहीं, चीन के साथ भी पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव बढ़ा है. चीन के मुद्दे पर वीके सिंह ने कहा कि भारत की कोशिश रही है कि सरहद का इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा बने. वहां राजनीति और ध्यान बांटने की कोशिश हो रही है, जिसका हम पर असर नहीं पड़ेगा.


     मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं. चीन की ओर से पहले यहां घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों में झड़प हुई और हाथापाई तक नौबत पहुंच गई. वहीं दूसरी ओर नेपाल बॉर्डर पर एक सड़क उद्घाटन के बाद से ही नेपाल की सरकार बयानबाजी कर रही है. इसके अलावा अपने एक नक्शे में नेपाल ने उत्तराखंड के कुछ हिस्से अपने इलाके में शामिल किए, जिससे भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा.