पड़ोसी के दामाद की कोरोना स्क्रीनिंग पर खूनी संघर्ष - 2 की मौत

     मध्य प्रदेश के भिंड शहर के प्रेमनगर इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां स्क्रीनिंग कराने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें गंभीर हालत के चलते एक घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.



     पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सिटी कोतवाली इलाके के प्रेमनगर निवासी कपूरे खां के घर पर दिल्ली से उनका दामाद आया हुआ था. शुक्रवार की रात को दामाद घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी दामाद को बाहर बैठा देखकर पड़ोस में रहने वाली कला जाटव नाम की महिला ने दामाद के बाहर बैठने पर आपत्ति जताई. उसने उन लोगों से दामाद की स्क्रीनिंग करवाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट और पथराव होने लगa.


     इस पथराव में कला जाटव की मौत हो गई जबकि कला जाटव के परिवार के दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी तरफ कपूरे खां के परिवार का भी एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया.