क़तर में मास्क नहीं पहनने पर तीन साल की जेल या 40 लाख रुपए का जुर्माना

     क़तर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और नियम तोड़ने पर तीन साल तक की जेल या 55,000 डॉलर यानी लगभग 42 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.



     प्रति व्यक्ति संक्रमण के हिसाब से क़तर की स्थिति दुनिया के सबसे गंभीर देशों में होती है. 30 लाख की आबादी वाले क़तर में 30,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं. क़तर मध्य पूर्व का एक छोटा पर अमीर देश है जिसकी गिनती दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रति व्यक्ति आय वाले देशों में होती है.


     वहाँ मस्जिद, स्कूल, कॉलेज, मॉल आदि बंद हैं मगर भवन निर्माण पर पाबंदी नहीं लगाई गई है क्योंकि क़तर को 2022 में फ़ुटबॉल विश्व कप का आयोजन करना है.