श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने किया हमला - BSF के दो जवान शहीद

     जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला किया है. इसमें BSF के दो जवान शहीद हो गए. जवान BSF की 37 बटालियन की एक पार्टी के थे. ये हमला श्रीनगर के पास गांदरबल जिले में हुआ.


(File Photo - आतंकी हमले में BSF के दो जवान शहीद )



     जम्मू और कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने कहा कि बीएसएफ के दो जवान जो ड्यूटी का हिस्सा थे, पास की दुकान से कुछ खरीदने गए थे. इस दौरान बाइक सवार दो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आतंकियों ने उनके पास से हथियार भी छीन लिए.