कोरोना वायरस के संकटकाल में सुसाइड के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नया मामला गाजियाबाद में सामने आया है. यहां के पॉश इलाके इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-1 में एक दंपति ने फ्लैट में सुसाइड कर लिया. वहीं, उनका 8 महीने का मासूम बच्चा घर में अकेला था. मृतका की बहन को एसएमएस के जरिय इस चौंकाने वाली घटना के बारे में जानकारी मिली. वह ग्रेटर नोएडा में रहती हैं.
पुलिस के मुताबिक, पल्लवी और निखिल इंदिरापुरम के ज्ञान खंड-1 में रहते थे. पल्लवी ने ड्रॉइंग रूम में तो निखिल ने बेडरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, उनका 8 महीने का बच्चा घर में अकेला मिला है. अभी तक सुसाइड की वजहों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस का कहना है कि मृतक युवक निखिल नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. जबकि उसकी पत्नी ने लगभग 1 साल पहले अपनी जॉब छोड़ दी थी. अभी तक सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस की मानें तो निखिल ने अपनी बहन को मैसेज के जरिए यह कहा कि वह सुबह उनके घर आ जाए बाबू अकेला रहेगा. इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.
जानकारी के मुताबिक दंपति की दो साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घर की फॉरेन्सिक जांच भी कराई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में निखिल ओर पल्लवी के करीबियों से पूछताछ कर आत्महत्या की वजहों का पता लगाया जाएगा.