News from - Ratan kumar
राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा नागौर, डीडवाना - कुचामन का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
जयपुर। राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति, राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जिला शाखा नागौर, डीडवाना-कुचामन का स्नेह मिलन समारोह संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग में नव नियुक् नर्सेज साथियों का विभाग में माला, साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक ने विभाग में आयुष नर्सेज की लम्बित मांगों पर चर्चा की एवं गत समय की उपलब्धियो पर भी मंथन किया। फोगाट ने नर्सेज की मांगों का निराकरण करवाने के लिए जल्दी ही आंदोलन का आगाज करने की बात कही और जल्दी ही आर पार की लड़ाई के लिए आयुष नर्सेज साथियों को कमर कसने का आग्रह किया।
संघर्ष समिति द्वारा जियो टैगिंग उपस्थिति का भी विरोध करते हुए कहा कि आयुष विभाग का कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार पेपरलेस ओर नवाचार में पूर्ण सहयोग करेगा लेकिन आयुष विभाग को जियो टैगिंग का विरोध करता है क्योंकि ये जियो टैगिंग उपस्थिति कर्मचारी के व्यक्तिगत मोबाइल व डाटा का उपयोग कर मोबाइल में स्पाई कैमरे से करवाना चाहती है।
जिससे हमारे निजी जीवन में सीधी दखलंदाजी है। इससे कर्मचारी असहज महसूस कर रहा है। सरकार इस जियो टैगिंग उपस्थिति से पहले चिकित्सालय/ औषधालय में लाईट, वाई -फाई एव बायोमेट्रिक, रोगियों और महिला कर्मचारियों के लिए टायलैट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये।
आज इस कार्यक्रम में,नागौर जिला व डीडवाना कुचामन विभाग के सहायक निदेशक.डॉ. रामस्वरूप शर्मा, डॉ मोतीराम बुगालिया, संघर्ष समिति के वरिष्ठ साथी बुधराम सिखवाल, होम्योपैथी नर्सेज अध्यक्ष अर्जुन मूंड, प्रदेश संगठन प्रभारी राजेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रतन कुमार , जिला संयोजक नागौर महेंद्र राठी, जिला डीडवाना - कुचामन संयोजक सुरेश कुमार व नागौर, डीडवाना, कुचामन जिले के सैकड़ों नर्सेंज उपस्थित रहे।