राष्ट्रीय खेल दिवस पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय खेल सप्ताह का शुभारंभ

News from - यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वाटिका, जयपुर

 तीन दिवसीय खेल सप्ताह का शुभारंभ

     जयपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वाटिका, जयपुर में तीन दिवसीय खेल सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह आयोजन फिट इंडिया मिशन 2025 के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक संपन्न होगा।

     प्रो-चांसलर डॉ. अंशु सुराना ने अपने संदेश में कहा – “खेल जीवन में ऊर्जा, उत्साह और नेतृत्व के गुणों को विकसित करते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देना चाहिए। विद्यार्थी हर दिन खेल और व्यायाम के लिए समय निकालें, ताकि वे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें।”

     कुलपति डॉ. रश्मि जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा – “एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। हमें डिजिटल दुनिया तक सीमित न रहकर सक्रिय जीवनशैली अपनानी चाहिए। खेल अनुशासन, समर्पण, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं।”

     प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. अंकित गांधी ने कहा – “राष्ट्रीय खेल दिवस न केवल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि का दिन है, बल्कि यह हमें स्मरण भी कराता है कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। विद्यार्थी खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर फिट इंडिया मिशन 2025 को सार्थक बनाएं".

     परीक्षा नियंत्रक डॉ. कमल किशोर जांगिड़ ने कहा – “खेल सिर्फ जीत या हार नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं। ‘खेलेगा इंडिया, तभी खिलेगा इंडिया’ हर विद्यार्थी का जीवन मंत्र होना चाहिए।”

     कुलसचिव डॉ. अनूप शर्मा ने कहा – “खेल मानसिक और शारीरिक संतुलन के साथ-साथ नेतृत्व और जीवन कौशल भी सिखाते हैं। फिट इंडिया मिशन स्वस्थ भारत निर्माण का महत्वपूर्ण प्रयास है।”

     उपकुलसचिव श्री नरेश अरोड़ा ने बताया कि – “वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सीताराम माली ने सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को फिट इंडिया मिशन 2025 की शपथ दिलाई।”

     खेल निदेशक श्री यश यादव ने जानकारी दी – “खेल सप्ताह में वॉलीबॉल, कैरम, टेबल टेनिस, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, रोप स्किपिंग, सतोलिया एवं अन्य पारंपरिक खेल शामिल हैं। उद्घाटन समारोह के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।”

     इस अवसर पर सभी डीन, संकाय सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।