बोल्ड सीन्स से विवादित कंटेंट तक, कई बार एकता की वेब सीरीज पर मचा हंगामा

     एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज xxx को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सीरीज के कुछ सीन्स को भारतीय सेना का अपमान बताया जा रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पर विवाद हुआ हो. जानते हैं टीवी क्वीन एकता के उन वेब शोज के बारे में. सबसे पहले बात करते हैं गंदी बात की. जब इसे लॉन्च किया गया था तभी इस शो को लेकर जमकर विवाद हुआ था. डिजिटल प्लेटफॉर्म के ट्रेंड में आने के बाद एकता के इस शो ने खूब चर्चा बटोरीं. शो में दिखाए गए बोल्ड सीन्स को काफी फूहड़ बताया गया. गंदी बात के पोस्टर्स को भी अश्लील कहा गया. 



     गंदी बात को चाहे जितना मर्जी ट्रोल किया गया हो लेकिन बोल्ड कंटेंट होने की वजह से इसे काफी लोगों ने देखा भी. तभी तो इसके 4 सीजन बन चुके हैं. एक खास वर्ग के लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं. सीजन 4 के ट्रेलर ने तो आते ही तहलका मचा दिया था. इसे जबरदस्त व्यूअरशिप मिली थी.


     इन दिनों एकता के प्रोड्क्शन में बनी वेब सीरीज xxx पर विवाद गरमाया हुआ है. एकता के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सीरीज में एक महिला को अपने पति के साथ धोखेबाजी करते हुए दिखाया गया है. विवादित सीन में महिला आर्मी यूनिफॉर्म को फाड़ती दिखी. साथ ही कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए.



     हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और उनकी मां से माफी की मांग की है. साथ ही उन्होंने एकता को मिले पद्म श्री सम्मान पर भी सवाल उठाए हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता से इस सम्मान को वापस करने की मांग की है. वेब सीरीज 'एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स' के पोस्टर पर विवाद हुआ था. आरोप था कि वेब सीरीज के पोस्टर्स में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है. जो रॉकेट दिखाया गया है वो रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान बताया गया. रॉकेट पोस्टर में भारतीय तिरंगा भी दिखाया गया. जिसके बाद इंटरनेट पर एकता को काफी ट्रोल किया गया था.


     बाद में ऑल्ट बालाजी ने सफाई में कहा था, "ये स्पेस की फोटो सिर्फ रिप्रेजेंटेटिव तौर पर इस्तेमाल की गई है. क्योंकि हम लोग वास्तविक फोटो का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य थे. हम कानूनी रूप से उन लोगों, वस्तुओं या एजेंसियों के वास्तविक नामों या फोटोज का उपयोग नहीं नहीं कर सकते हैं. हमारे कॉन्ट्रेक्ट संबंधी दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, शो के मेटेरियल को डिजाइन किया गया था."


     जेनिफर विंगेट की वेब सीरीज कोड एम भी विवादों में आई थीं. इस सीरीज पर सेना के अपमान करने का, उसकी गलत छवि दिखाने का आरोप लगा था. बता दें, जेनिफर विंगेट ने कोड एम से डिजिटल डेब्यू किया था. जेनिफर ने मेजर का रोल प्ले किया था.