पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयासों के बीच भारतीय मिलिट्री टीम के सदस्य चीन के साथ बातचीत की तैयारी कर रहे हैं, यह बातचीत अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है. लेह के चुशुल में इस बातचीत की तैयारी कर रही है. सूत्रों ने बताया, "सैन्य दल के सदस्य चुशुल में हैं और अगले कुछ दिनों में होने वाली बातचीत की तैयारी कर रहे हैं." गौरतलब है कि टीम को सेना मुख्यालय और सरकारी अधिकारियों की ओर से मामले के समाधान में मदद के लिए निर्देश मिले हैं.
इसी क्रम में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, "चीन के साथ बातचीत सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर जारी है. 6 जून की वार्ता बहुत सकारात्मक रही और दोनों देशों ने जारी तनाव को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है. उन्होंने यह भी कहा था, " देश का नेतृत्व मजबूत हाथों में है और हम भारत के गौरव और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे.'