मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

     मुंबई की मशहूर क्रॉफोर्ड मार्केट में भीषण आग लगने की खबर है. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं. घटनास्थल पर 4 वाटर टैंकर भी भेजे गए हैं.


(Photo - क्रॉफोर्ड मार्केट में भीषण आग)



     शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, आग शाम सवा छह बजे के आसपास लगी. घटना का स्तर L0 बताया जा रहा है. क्रॉफोर्ड मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी है. दमकल के अलावा घटनास्थल पर 108 सेवा, पुलिस और वार्ड स्टाफ तैनात हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.