मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद के अब तहसीलों में भी कोरोना दस्तक दे रहा है जो एक चिंता का विषय बनता जा रहा है यदि मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील की बात की जाए तब यहाँ कोरोना पॉज़िटिव के लगातार आ रहे केसों ने प्रशासन के चेहरे पर शिकन ला दी है । पूरे मुरादाबाद जिले में अब तक 378 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिसमें 215 ठीक हो चुके हैं और अब तक 15 लोंगो की मौत हो चुकी है जिले में अब 61 क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित हो चुके हैं ।
(Photo - दोपहर के 12 बजे मुरादाबाद से ली गई सूर्य ग्रहण की 1 खूबसूरत तस्वीर)
वही रविवार का दिन खगोल प्रेमियोँ के लिए खास रहा क्योँकि मुरादाबाद जिले काफी लोगो द्वारा सूर्यग्रहण देखा गया । जिले में पारकर इंटर कॉलेज में सूर्य ग्रहण को देखने की विशेष कैमरों की व्यवस्था की गई थी । इस समय मंदिर के कपाटों को बंद रखा गया और श्रद्धालुओं ने स्नान कर गरीबोँ में भोजन वितरण किया ।
वही 21जून को मुरादाबाद में योग दिवस लोगो द्वारा घर पर ही रह कर मनाया गया । इस अवसर पर लोगो ने विभिन्न प्रकार के योग कर खुद फिट रखने का संदेश दिया । लोगो द्वारा किए गए योग में अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार और पद्मासन प्रमुख रहे ।