मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में कोरोना से कपड़ा व्यपारी की मौत हो गई । इस व्यपारी को हार्ट की समस्या के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने पर व्यपारी की मौत हो गई । मौत के बाद आई रिपोर्ट से व्यपारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुईं है ।
गौरतलब है कि कल मुरादाबाद में 9 नए मरीजों की कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की पुष्टि हुईं । जिले में हॉट स्पॉट की सख्यां 40 तक पहुँच चुकी है। अब तक जिले में 291 लोगो की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 16 लोंगो की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है जबकि 214 मरीज अब तक कोरोना से ठीक हो चुकें हैं ।
शुक्रवार जिला अस्पताल मुरादाबाद में कोरोना जाँच लैबोरेटरी का संचालन शुरु हो गया । लैबोरेटरी का नाम ट्रू नेट रखा गया है । यह लैबोरेटरी 1 घंटे के अंदर जाँच रिपोर्ट देने मे सक्षम है ।
तहसील बिलारी में एसडीएम ने समुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया । वहां जा कर रोगियों की जानकारी के साथ ही डॉकटरों को निर्देश दिया की वह हर हाल में अस्पताल के अंदर समाजिक दूरी और मास्क का पालन कराएं ।
(Photo - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में भ्रमण कर सडक पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते)