मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में निर्माणधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुँचे प्रदेश के नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी भादसना एयरपोर्ट पहुँच कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया, साथ ही एक हफ्ते में बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने की महोलत दी। निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद एयरपोर्ट के विशिष्ट कक्ष में अधिकारियों के साथ मीटिँग ली, मीटिँग में जिले के डीएम सहित एसपी सिटी भी अधिकारी मौजूद थे।
(Photo - एयरपोर्ट के विशिष्ट कक्ष में अधिकारियों के साथ मीटिँग लेते नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी)
इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस पहुँच कर स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठक ली । स्थानीय नेताओं से समस्याओं को सुना साथ ही निस्तारण का आश्वासन भी दिया। इधर जिले मे कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की सँख्या अब तक 444 पहुँच चुकी है जिसमें 326 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 113 सक्रिय मरीज है और 20 लोगो की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। बीती शाम विदेश से लौटे मेडिकल छात्र सहित 12 नए लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
दूसरी तरफ़ मुरादाबाद में लोकोशेड पुल का कार्य जोरो पर है संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुल पर अगस्त माह से यातायात शुरु हो जाएगा गौरतलब है कि यह पुल पिछले 5 साल से निर्माणधीन है।