तेलंगाना से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां युवक ने PSU जॉब पाने के लिए अपने पिता की ही हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक अपने पिता के स्थान पर नौकरी पाना चाहता था और इसके लिए उसने अपने 55 वर्षीय पिता को ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम में युवक का साथ उसकी मां और भाई ने भी दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपी ने पहले ही इसकी पूरा प्लानिंग बना ली थी. पूरे गांव में युवक ने बताया कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
25 वर्षीय आरोपी पॉलीटेक्निक डिप्लोमा होल्डर है. 26 मई को उसने तौलिये से पिता का गला घोंट दिया था. बाद में युवक ने पूरे गांव को बताया था कि उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनकी मां अभी लापता है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया - पुलिस ने दो मोबाइल फोन और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया तौलिया जब्त कर लिया है. तीनों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने के लिए ये पूरी प्लानिंग बनाई थी. युवक के पिता पेडापल्ली जिले के गोदावरीखानी में सरकारी संगारेनी कोयला खदान में पंप ऑपरेटर थे.