राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब नई-नवेली दुल्हन ने पुल पर गाड़ी रुकवाकर चंबल नदी में छलांग लगा दी. यह देखकर दूल्हा समेत तमाम परिजन हक्के-बक्के रह गए और उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है सवाई माधोपुर के अल्लाहपुर गांव में धूमधाम से एक युवती की शादी हुई. शादी के बाद युवती अपने पति के साथ पहली बार ससुराल जाने के लिए अपने घर से विदा हुई. दुल्हन ने चंबल नदी पर बने पुल पर उल्टी होने के बहाने बोलेरो गाड़ी रुकवा दी.
युवती गाड़ी से बाहर निकली और जब तक लोग कुछ समझ पाते उसने पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी. यह देखकर दूल्हे और उसके साथी चिल्लाने लगे, जिसे सुनकर वहां स्थानीय लोग जमा हो गए. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गोताखोरों को बोट के जरिए नदी में उतारा जो दुल्हन की खोज में जुट गए. लाख कोशिशों के बाद भी दुल्हन का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों के मुताबिक एक दिन पहले ही उनकी बेटी की शादी हुई थी और शादी के दौरान वो बेहद खुश थी. परिजनों ने बताया कि युवती ने अपने पति के साथ में शादी में खूब डांस भी किया था. जिस पुल से युवती ने छलांग लगाई उसे चंबल पुल कहा जाता है जो राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर चंबल नदी के ऊपर बना है. इसी वजह से सूचना मिलने पर राजस्थान के खंडार थाने की पुलिस और मध्यप्रदेश की सामरसा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.