आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव युवती से कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने की छेड़छाड़, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

     नोएडा थाना एक्सप्रेसवे के एक निजी अस्पताल में सनसनीखेज मामला सामने आया है ।जहां पर एक कोरोना पॉजिटिव युवती ने असोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर पर  छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसके बाद युवती की शिकायत के बाद एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का  मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ छेड़छाड़ आइसोलेशन वार्ड में की गई। जब महिला भी कोरोना पॉजिटिव थी और वो डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव था और उसी वार्ड में एडमिट था. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर हर पहलू पर जांच कर रही है।


      नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के जेपी हॉस्पिटल मे  आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कोरोना पॉजिटिव युवती ने आइसोलेशन वार्ड में ही एडमिट कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। युवती ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसको 20 जुलाई को जेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया था। उसके कुछ दिन बाद उसी वार्ड में एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया था। जिसने खुद को डॉक्टर बताया और कहा कि वह मरीजों को ठीक करते हुए कोरोना पॉजिटिव हुआ है।


     युवती ने बताया कि उसने खुद को डॉक्टर बताते हुए पहचान बढ़ाई और मेरे साथ बातचीत करने लगा और मेरे साथ एक दिन छेड़खानी की। जिसके बाद युवती ने वहां से डिस्चार्ज होने के बाद नोएडा एक्सप्रेस में थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद थाना एक्सप्रेस वे  में  पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है । साथ ही पुलिस हॉस्पिटल की भी लापरवाही की बात कह रही है। उन्होंने शिकायत मेडिकल विभाग से की है की आइसोलेशन वार्ड में आखिर किस तरह से मरीजों को रखा जा रहा है इस बात को लेकर के जांच की बात कही है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर असोलेशन वार्ड में एडमिट है।