बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जबकि जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, श्वेता नंदा और उनके बच्चों अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐश्वर्या और आराध्या होम आइसोलेशन में रहकर की कोरोना को हराएंगे, दोनों जलसा बंगले में रहेंगे।
अमिताभ बच्चन के इलाके 'के वेस्ट' में 9 जुलाई तक के आंकड़ो के मुताबिक के वेस्ट बीएमसी वार्ड में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीज 5212 है जबकि डिस्चार्ज हुए 3550 मरीज घर लौट गए हैं। अमिताभ बच्चन जिस ''के वेस्ट वार्ड'' इलाके में रहते हैं वहां 9 जुलाई तक-कुल 240 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 1422 है। पूरी मुम्बई में हर रोज 1200 एवरेज कोरोना के केसेज आ रहे हैं। मुंबई में डबलिंग रेट बढ़कर 48 तक पहुंच गया है जबकि मोर्टेलिटी रेट भी तेजी से घट रहा है।