राजधानी दिल्ली में तेज बारिश का सिलसिला मंगलवार की सुबह से ही जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, आसमान में घने बादलों के होने के कारण अंधेरा छा गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है.
इधर, मिंटो रोड पर फिर से पानी भर गया है, एहतियात के तौर पर ट्रैफिक पुलिस ने इस रोड का प्रयोग नहीं करने की अपील की है. इसकी जगह सेंट्रल दिल्ली के लिए रणजीत सिंह फ्लाईओवर के प्रयोग की सलाह दी गई है. बीती रात हुई बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव हो गया. कई जगहों पर यातायात बाधित रहा. वहीं, कुछ इलाकों में लोग पानी में फंसे दिखे
दिल्ली के अन्ना नगर इलाके में 10-15 परिवार के लोग बारिश में घर के ढह जाने के बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे आसरा लिए हुए हैं. घर गिर जाने के बाद एक पीड़ित ने कहा कि घर गिर गया, जहां रुके वहां पानी घुस गया और सरकार की तरफ से उनकी कोई बात सुनी नहीं जा रही है.