गलवान में शहीद कर्नल की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने दी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी

     गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ खूनी झड़प में शहीद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है।



     मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आज शहीद ऑफिसर की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनकी नियुक्ति हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में करे। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।