हाईस्कूल देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 468 अंक लाकर बनी जिला टॉपर

     झारखंड बोर्ड में मैट्रिक का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी कर दिया गया है। इनमें कोडरमा 83.064 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में टॉप पर रहा है। कोडरमा में मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट हाइ सकूल देवीपुर की छात्रा मनीषा कुमारी ने 468 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है।



     सेकेंड टॉपर तीन छात्र रहें हैं। इनमें सीएच प्लस टू हाइ स्कूल झुमरीतिलैया के छात्र सचिन कुमार ने 465, प्रोजेक्ट हाइ स्कूल देवीपुर की छात्रा निकिता वर्मा 465 और हाइ स्कूल फुलवरिया की छात्रा अस्मिता कुमारी को 465 अंक मिले हैं। जबकि थर्ड टॉपर सीएम हाइ स्कूल डोमचांच के छात्र विक्की कुमार यादव को 464 अंक प्राप्त हुए हैं।