लेह दौरे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले PM मोदी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे. लगभग आधे घंटे की इस बैठक में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है, इसको लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीएम और राष्ट्रपति के बीच कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.



     ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि पीएम ने भारत-चीन के बीच की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति से चर्चा की है. जाहिर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले ही लेह से लौटे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया. बाद में उन्होंने घायल सैनिकों से भी मुलाकात की.


     पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लद्दाख के निमू पहुंचे थे. यह लेह से द्रास की तरफ पड़ता है. यह बॉर्डर की फॉरवर्ड लोकेशन है. इस दौरान उन्होंने आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की. पीएम मोदी ने इस दौरान अधिकारी हरिंदर सिंह से बॉर्डर के हालात पर ताजा अपडेट भी लिया.


     सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ हैं. दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है. आपकी इच्छाशक्ति हिमालय की तरह मजबूत और दृढ़ है, पूरे देश को आप पर गर्व है.