भारत के मैदानी हिस्सों में मॉनसून ने तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से देश के ज्यादातर हिस्से में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में मध्य और उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई पूरी तरह मॉनसून की चपेट में है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शनिवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. रविवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश रुकी लेकिन चंद घंटे में ही बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. चेंबूर और अंधेरी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. जलभराव की वजह से Khar Subway को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मुंबई के समंदर में हाई टाइड - मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के बीच समंदर में हाई टाइड की लहरें उठीं. मुंबई में पहले ही चेतावनी जारी की गई थी कि आज दोपहर 12.23 बजे समंदर में 4.63 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं. शनिवार को भी मुंबई के मंदर में हाई टाइड आया था. हाई टाइड में समंदर की लहरों ने उफान भरा था.जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे समंदर में 4.57 मीटर तक ऊंची लहरें उठी थीं.