पंपोर में सेना के काफिले पर हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

     जम्मू - कश्मीर के पंपोर इलाके से बड़ी खबर है। यहां आतंकियों ने सेना के काफिल पर हमले की नाकाम कोशिश की है। सेना का काफिला पंपोर के लाडो इलाके से गुजर रहा था, तभी घात लगाकर बैठे ने काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के इस हमले में आर्मी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। एक महिला मामूली रूप से घायल हुई थीं। जिसे इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पंपोर में आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। 



     कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के बांदीपुरा जिलाध्यक्ष वसीम बारी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने सुनियोजित तरीके से हमला किया था और उनकी निजी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है। बारी पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में तीन और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 10 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


     आईजीपी ने उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहां आए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हमने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह सुनियोजित हमला था।’’ बुधवार को बारी की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे आतंकियों ने भाजपा नेता, उनके पिता और भाई पर हमला किया। तीनों को घायल अवस्था में बांदीपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। कुमार ने कहा कि आतंकवादी लगातार बारी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और जब वह अपने घर से बाहर निकले तो उन पर गोली चलाई गयी।


     पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि जब वह अपने घर से ससुराल के लिए निकले तो एक व्यक्ति उन्हें देख रहा था और जब वह लौटे तो वह शख्स वहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब बारी अपने घर पहुंचे तो उनके निजी सुरक्षा अधिकारी अपने घर चले गये थे और जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनके भाई और पिता वहां थे। एक आतंकी आया और करीब से गोली चला दी। तीनों के सिर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गयी।’’