राजस्थान में फिर सियासी ड्रामा, BJP के बहाने गहलोत और पायलट आए आमने-सामने

     राजस्थान में सियासी ड्रामा फिर से शुरू हो गया है. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस ने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार गिराने की साजिश चल रही है. अशोक गहलोत ने आरोप जड़ा कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे बीजेपी के केंद्रीय नेता कोरोना संकटकाल में भी साजिश रच रहे हैं.



     गहलोत सरकार गिराने की साजिश में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है. इन पर कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप है. वहीं, बीजेपी के बहाने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने-सामने आ गए हैं.


     राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार गिराने की साजिश का खुलासा करने का दावा किया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब एक बार मुख्यमंत्री बन गया, तो बाकी लोगों को शांत हो जाना चाहिए और काम करना चाहिए. गहलोत का इशारा पायलट की तरफ था. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के जरिए अशोक गहलोत सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटाने का दबाव भी आलाकमान पर बना सकते हैं. इसके चलते राजस्थान की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.