शहीद CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी बोली- मेडिकल की तैयारी कर रही थी लेकिन अब पापा की तरह बनना है पुलिस अफसर

     कानपुर एनकाउंटर में शहीद CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी मिश्रा ने कहा, मैं अपने पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी. न्यूज एजेंसी से बातचीत में देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने कहा,  मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हूं.  लेकिन अब मैं पुलिस ऑफिसर बनना चाहती हूं. और पुलिस ऑफिसर बनकर मैं अपने पिता की तरह इस देश की सेवा करना चाहती हूं. विकास दुबे ने गुरुवार देर रात चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसमें से एक थे CO देवेंद्र मिश्रा.



     कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे तीन दिन के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. यूपी की राजनीति में विकास का रसूख विभिन्‍न राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की ओर से उसे मिले संरक्षण को दर्शाता है. बीजेपी, बीएसपी और सपा जैसे प्रमुख दलों का प्रश्रय उसे हासिल था. विकास के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, ऐसे में यह सवाल उठना स्‍वाभाविक है कि इतने अधिक मुकदमे होने के बाद भी वह जेल के सींखचों से बाहर कैसे रहा? 


     उसका इतना दुस्साहस और आतंक इस कदर था कि उसने कानपुर के एक थाने के अंदर एक दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री को उस वक्त गोलियों से भून दिया था. इस बीच, थाना चौबेपुर घटना की प्रथम दृष्टता जांच में ड्यूटी में लापरवाही की बात सामने आई है. ड्यूटी में लापरवाही किये जाने के कारण थाना चौबेपुर पर नियुक्त उपनिरीक्षक कुँवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा और आरक्षक राजीव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से निलंबित किया गया है.