शेखर कपूर ने किया कंगना रनौत को सपोर्ट

     बीते लंबे समय से ट्विटर पर कंगना रनौत का वॉर चल रहा है. जहां एक ओर कंगना का नेपोटिज्म के खिलाफ यलगार जारी है वहीं अनुराग कश्यप और उनके करीबियों से भी उनका ट्विटर युद्ध चल रहा है. लेकिन अब जहां अनुराग कश्यप कंगना से सुलह के मूड में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर निर्देशक शेखर कपूर भी खुलकर कंगना के सपोर्ट में उतर आए हैं.  



     शेखर कपूर ने कहा है कि कंगना रनौत निस्संदेह बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है और उनकी  चमकदार सफलता इस बात का सबूत है. शेखर  ने ट्विटर पर अपनी बात लिखकर अभिनेत्री की प्रशंसा की कि कैसे कंगना ने खुद को एक सदमे से उबार कर एक दिवा में के रूप में बदल दिया. 


     कपूर ने लिखा है, 'फैशन, फिल्म. एक युवा लड़की, नर्वस, ने भावनात्मक रूप से कहर ढा दिया. उसका नाम मंच पर घोषित किया जा रहा था. वह एक शीर्ष मॉडल थी. यह एक शॉट था. कंगना ने सदमे से उबार कर एक दिवा के रूप खुद को बदल दिया. रैंप. यह प्रतिभाशाली अभिनय था. अविस्मरणीय @KanganaTeam'.  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा जारी है. कंगना और शेखर कपूर दोनों ही सुशांत के साथ हुए गलत व्यवहार की बात कर रहे हैं.